Skip to main content

जाने कार के बारे में

जाने कार के बारे में

                     जाने  कार के बारे में 



                                   मारुती  सुजकी 



देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, जो देश के हर मध्‍यम वर्गीय परिवार की पहली कार का गौरव प्राप्‍त है। तीन दशकों से मारुति अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों से देश की सड़कों की शोभा बढ़ा रही है। जिस प्रकार से मारुति सुजुकी का व्‍हीकल लाईन-अप जोरदार है वैसे ही भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में कंपनी ने कई बेहतरीन किर्तिमान भी स्‍थापित कियें हैं। 






मारुति सुजुकी ने सन 1983 में अपनी छोटी सी कार मारुति 800 से इस सफर की शुरूआत की थी, और ओमनी,अल्‍टो, वैगन-आर, स्विफ्ट से होते हुए एरटिगा तक का शानदार सफर तय किया है। सन 1981 में सबसे पहली बार मारुति उधोग लिमिटेड की स्‍थापना की गई और सन 1983 में कंपनी ने अपनी पहली कार मारुति 800 को पेश किया था। तब से लेकर आज कंपनी लगभग 16 वाहनों का सफल उत्‍पादन कर रही है। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं मारुति सुजुकी के बेहतरीन माइलस्‍टोन दौर।

                     

                                         टोयोटा 




जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी पसंदीदा एसयूवी फॉर्च्यूनर के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है। कंपनी ने नई फॉर्च्यूनर को 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश किया है। नई वेरिएंट वाली फॉर्च्यूनर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 22.33 लाख और 22.93 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) के बीच है।

अभी तक भारतीय बाजार में मिलने वाली फॉर्च्यूनर में 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। नई फॉर्च्यूनर की बुकिंग कंपनी शुक्रवार यानी 18 जनवरी से शुरू कर रही है। लांचिंग के मौके पर टोयोटा के डिप्टी मैनेजिंग डॉयरेक्टर संदीप सिंह ने कहा कि कंपनी ने फॉर्च्यूनर को 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। उन्होंने बताया कि नई फॉर्च्यूनर ड्राइव करने में पहले से ज्यादा आरामदायक है।









संदीप ने बताया कि कंपनी ने फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवा का नियमित उत्पादन करने का भी निर्णय किया है। पिछले साल अक्तूबर में त्योहारी सीजन के दौरान स्पोर्टीवा के लिमिटेड एडिशन पेश किए गए थे। स्पोर्टीवा को भारतीय बाजार में पहली बार अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद कंपनी ने इसकी बिक्री को जारी रखने का फैसला किया है।






                                             
                                               bmw 







बीएमडब्लू (BMW) की पहली महत्वपूर्ण विमान इंजन 1918 की बीएमडब्लू (BMW) IIIa इनलाइन- सिक्स लिक्विड-कुल्ड इंजन थी, जिसे अधिक ऊंचाई पर उसके प्रदर्शन के लिए पसंद किया गया।[कृपया उद्धरण जोड़ें] 1930 के दशक में जर्मनों के फिर से हथियारबंद होने के साथ, कंपनी ने फिर से लूफ़्टवाफे़ के लिए विमान के इंजन का निर्माण शुरू किया। इसके सफल WWII इंजन के डिजाइनों में बीएमडब्लू (BMW) 132 और BMW 801 एयर-कूल्ड रेडियल इंजन थे और प्रवर्तक बीएमडब्लू (BMW)) 003 एक्सिअल-फ्लो टर्बोजेट, जिसने 1944-45 के युग के छोटे जेट-पावर्ड "इमेर्जेंसी फाइटर" हेइनकल ही 162 सालमनडर (Heinkel He 162 Salamander) को दमदार बनाया. बीएमडब्लू (BMW) 003 जेट इंजन का परीक्षण A-1b के संस्करण वाले दुनिया के पहले जेट लड़ाकू विमान मेस्सर्सचमीट मी 262 (Messerschmitt Me 262) में हुआ, लेकिन बीएमडब्लू (BMW) इंजन उड़ान भरने में असफल रहा, यह जेट फाइटर विमान के लिए तब तक एक बड़ा धक्का था, जब तक कि जन्कर्स (Junkers) इंजन के साथ इसका सफल परीक्षण नहीं हो गया।[





 car



1959 तक बीएमडब्लू (BMW) का ऑटोमोटिव विभाग वित्तीय कठिनाइयों में था और शेयरधारकों की बैठक यह तय करने के लिए आयोजित की गयी थी कि इसे बंद कर दिया जाय अथवा इसे चलाते रहने का रास्ता ढूंढा जाय. तय हुआ कि इसे जारी रखा जाय और मेस्सर्सचिमीट और हेंकेल जैसे जर्मनी के पूर्व विमान निर्माताओं की तरह वर्तमान अर्थव्यवस्था में आये कार बूम का सफलतापूर्वक फायदा उठाने की कोशिश की जाय. इसलिए बीएमडब्लू (BMW) ने अपनी मोटर साइकिल इंजन के सुधरे हुए रूप का उपयोग करके छोटे इटालियन आइसो इसेटा (Iso Isetta) के निर्माण के अधिकार खरीदे. मोटे तौर पर यह सफल रहा और इससे कंपनी को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिली. 1959 से क्वांडट (Quandt) परिवार बीएमडब्लू (BMW) एकटीएन्जेसेलसाफ्ट(Aktiengesellschaft) का वर्चस्व रखनेवाला शेयरधारक है, जिसके पास लगभग 46% शेयर हैं। बाकी सार्वजनिक क्षेत्र में है।




                                                                रोल्स-रॉयस






रोल्स-रॉयस मोटर कार लिमिटेड एक ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता है। जर्मन समूह बीएमडब्ल्यू की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, 1 99 8 में बीएमडब्ल्यू को रोल्स-रॉयस ब्रांड नाम और रोल्स-रॉयस पीएलसी के लोगो के अधिकारों के लाइसेंस प्राप्त करने के बाद स्थापित किया गया था और एक्स्टसी और रोल्स-रॉयस ग्रिल आकृति ट्रेडमार्क के अधिकारों के अधिकार प्राप्त हुए थे। वोक्सवैगन एजी से। रोल्स-रॉयस मोटर कार लिमिटेड 2003 में गुडवुड, वेस्ट ससेक्स, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम में ऐतिहासिक गुडवुड सर्किट से पूरे उद्देश्य से निर्मित प्रशासनिक और उत्पादन सुविधाओं से संचालित है। रोल्स-रॉयस मोटर्स कार लिमिटेड 2003 से रोल्स-रॉयस ब्रांडेड मोटर कारों का विशेष निर्माता है।






हालांकि रोल्स-रॉयस ब्रांड 1 9 06 से उपयोग में है, बीएमडब्ल्यू एजी की रोल्स-रॉयस मोटर कार सहायक कंपनी के पास 2003 से पहले उत्पादित रोल्स-रॉयस ब्रांडेड वाहनों का कोई सीधा संबंध नहीं है। वोक्सवैगन एजी की बेंटले मोटर्स लिमिटेड सहायक कंपनी प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी है रोल्स-रॉयस मोटर्स और विभिन्न अन्य पूर्ववर्ती संस्थाओं ने रोल्स-रॉयस और बेंटले को प्रत्येक कंपनी और 2003 की नींव के बीच ब्रांडेड कारों का उत्पादन किया, जब बीएमडब्लू-नियंत्रित इकाई ने रोल्स-रॉयस ब्रांड के तहत कारों का उत्पादन शुरू किया।







Comments

Popular posts from this blog

मोटर साइकिल का अजनबी इतिहास

                                                          अजनबी इतिहास  स्वतन्त्र भारत में बनी 250 सीसी क्षमता वाली टू स्ट्रोक रेसिंग मोटरसाइकिल थी। सन् 1960 में मैसूर शहर (वर्तमान कर्नाटक प्रान्त) में फारूक ईरानी द्वारा स्थापित आइडियल जावा (इण्डिया) लिमिटेड ने इसे चेकोस्लोवाकिया की कम्पनी जावा मोटर्स से लाइसेंस लेकर बनाया था। उस समय 250 सीसी मॉडल में ईंधन की खपत के लिहाज से यह सर्वोत्तम मोटरसाइकिल थी जो 3 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। 1970 से लेकर 1990 के दशक तक पूरे 30 साल रेसिंग मोटरसाइकिलों में इसका कोई मुकाबला नहीं था। दो स्ट्रोक और दो साइलेंसर वाली यह अनूठी मोटरसाइकिल थी जिसके सभी कलपुर्जे कवर्ड हुआ करते थे। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसके किक स्टार्टर से ही गीयर बदलने का काम हो जाता था। इसके अलावा इसका रखरखाव भी बहुत ही सस्ता और आसान था। अमूमन इसे किसी मोटर मकेनिक के पास ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी। 1960 से 1974 तक पूरे पन्द्रह साल जावा ब्राण्ड से यह भारत में बनायी गयी बाद में ब्राण्ड और मॉडल बदल कर येज़दी हो गया। परन्तु भारतीय बाजार में

best home made camera

होम मेड कैमरा  क्‍या हम सभी फंक्‍शन प्रयोग करते हैं डिजिटल कैमरे में डीएसएलआर कैमरों के मुकाबले कम फीचर होते हैं लेकिन डिजिटल कैमरे से कोई भी आसानी से फोटो खींच सकता है जबकि अगर आपको डीएसएलआर कैमरे में दिए गए फीचरों को एडजस्‍ट करना या उन्‍हें प्रयोग करना नहीं आता तो कभी कभी डीएसएलआर से अच्‍छी फोटो नहीं खीचीं जा सकती।  अगर यूजर कंट्रोल के ऊपर बात करें साधारण तौर पर डिजिटल और डीएसएलआर कैमरे में रेज्‍यूल्यूशन, एक्सपोजर, मैक्रो मोड, फ्लैश के अलावा व्‍हाइट बैलेंस और सीन मोड फंक्‍शन होते हैं जिन्‍हें आप मैन्‍यूअली सेट कर सकते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोग डीएसएलआर कैमरा खरीद तो लेते हैं लेकिन लेंस को जूम इन और जूम आउट करने क अलावा वे ज्‍यादा कुछ फीचर नहीं यूज कर पाते। यूजर कंट्रोल फोटो लेने से पहले कई सेटिंग्स की जाती हैं, जैसे रेजॉल्यूशन, मैक्रो मोड, फ्लैश, एक्सपोजर। आमतौर पर फोटोग्राफी की शुरुआत करते वक्त ये सब चीजें बहुत टेक्निकल लगती हैं और समझ में नहीं आतीं। अगर आप अपना पहला डिजिटल कैमरा खरीद रहे हैं, तो वह ऐसा हो जिसमें ये सारे कंट्रोल काफी आसान हों और ज्यादा सिर खपाई न