Skip to main content

जाने कार के बारे में

मोबाइल की कुछ रोचक जानकारी

                                                   
                                                          रोचक जानकारी


ये 21वीं शताब्दी डिजिटल हैं। यहां पर मोबाइल एक बहुत बडी खोज है और आज के दिन लगभग हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है। अभी लगातार 2-3 सालों में तो मोबाइल ने बहुत सारी तरक्की कर ली है। आप अपने कम्प्यूटर का काम मोबाइल पर मिनटों में कर सकते हो। आज से दिन मोबाइल व्यक्ति की एक आवश्यकता बन गया है। आप और हम मोबाइल के बिना नहीं रह सकते। मोबाइल से आप लगभग सभी काम कर सकते हैं। जैसे की अभी ये रोचक जानकारी आप अपने किसी मोबाइल के प्रयोग से ही जान रहें हैं। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम जानेंगे मोबाइल के बारे में बहुत ही दिलचस्प बातें जो आपको हैरान और उत्साहित कर देंगी। इसके अंदर हम आपको मोबाइल की शुरुवात से लेकर उसके नये लुक तक सभी बात शेयर करेंगे।





                             मोबाइल की कुछ रोचक जानकारी

मोबाइल फ़ोन के फायदे 

1. सबसे पहले हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में बताते है जो आपकी सोच से परे होगा। उस फोन का नाम बताने से पहले हम आपको उसकी कीमत बता रहें हैं। उस महंगे फोन की कीमत भारतीय रूपये के हिसाब से 300 करोड़ से ऊपर है। और दोस्तो हैरानी वाली बात ये है की ये फोन एप्पल कम्पनी का आईफोन 6s है। फोन कीमत उसमें लगे हीरों के कारण ज्यादा है। यह फोन लांच होने से पहले ही बनना बंद हो गया। इस फोन का पूरा नाम Falcon SuperNova Diamond था। इस मोबाइल से पहले भी कई मोबाइल ऐसे महंगे बनाये थे।

2. मोबाइल पर अब हम जो मैसेज का प्रयोग करते हैं पहले वो नहीं था और दुनिया का सबसे पहला मैसेज एक क्रिसमस बधाई वाला मैसेज था। जैसा की आप नहीं जानते की मैसेज की शुरुवात आज से 25 साल पहले हुई थी और एक प्रोग्रामर ने कम्प्यूटर का प्रयोग करके किसी को बधाई देने के लिए पहला मैसेज भेजा था।

3. आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल नोकिया का मॉडल नोकिया 1100 बिका था। जिसकी संख्या लगभग 20 करोड से ज्‍यादा बतायी जा रही है।

4. मोबाइल पर सबसे पहले कोल लगभग 45 साल पहले शुरू हो गयी थी। जिसके अंदर बात करने में मोटोरोला का मोबाइल इस्तेमाल हुआ था।

5. आपको पता ही होगा की अमेरिका हमसे कितना एडवांस है टैक्नोलाजी में। इसलिए अमेरिका के अंदर सबसे पहले फोन को बाजार में बेचने के लिए लाया गया था और यह 1983 को बाजार में आ गया था।

6. IBM कम्पनी ने सबसे पहले अपना मोबाइल लांच किया था जो पूरी तरह से स्मार्टफोन था। और इसकी कीमत 40 हजार के करीब थी।

7. आपको पता है इंटरनेट का चलन कब शुरू हुआ। अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं की इंटरनेट 1992-1993 में इंटरनेट शुरु हो गया था। लेकिन वायस मेल इससे पहले ही शुरू हो गयी थी।

मोबाइल के बारे में और ज्यादा रोचक कभी फिर किसी नये पोस्ट में देंगे। इसलिए इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

         मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान

क्या आप मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हैं ?
क्या आप अपने मोबाइल फ़ोन के बिना एक सेकंड भी नहीं रह सकते ?
क्या आप प्रतिदिन 6-10 घंटा मोबाइल फ़ोन पर इन्टरनेट का उपयोग करते हैं?

अगर हाँ, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जरूरी है जिससे की आप मोबाइल फ़ोन के सुविधा असुविधा(Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज के दिन ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके पास मोबाइल फ़ोन ना हो। हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन होना एक आम बात है क्योंकि मनुष्य इसका आदि हो चूका है। पर हमें मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते-करते यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं। मोबाइल फ़ोन ने मनुष्य के एक दुसरे से जुड़ने के तरीके को पूरी तरीके से बदल डाला है।  मोबाइल फ़ोन के ना होने पर आज का मनुष्य एक सेकंड के लिए भी अपना कार्य पूर्ण नहीं कर सकता। मोबाइल फ़ोन से आप कॉल कर सकते हैं, मेसेज भेज सकते हैं, ईमेल पढ़ सकते हैं, कई प्रकार के डाक्यूमेंट् पढ़ और लिख सकते हैं और साथ ही हम सोच भी नहीं सकते आज के मोबाइल फ़ोन में हम क्या-क्या कर सकते हैं।





सही नज़रिए से अगर हम सोचें मोबाइल फ़ोन मनुष्य द्वारा और मनुष्य के लिए अभूतपूर्व अविष्कार है। लेकिन हर कोई यह बात तो जानता ही है कि इस पृथ्वी में जिस भी चीज से मनुष्य को लाभ होता है उसी चीज से हानि भी। चलिए मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान(Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi) के बारे में कुछ चर्चा करें।
मोबाइल फ़ोन के फायदे : 
चलिए पहले मोबाइल फ़ोन के फायदों के बारे में कुछ बताते हैं। वैसे तो मोबाइल फ़ोन नें मनुष्य के जीवन को पूरी तरीके से आसान बना दिया है! कैसे चलिए देखते हैं।

1. आसान संचार
हर किसी व्यक्ति के पास सस्ता हो या महंगा, छोटा हो या बड़ा किसी न किसी प्रकार का एक मोबाइल फ़ोन तो आज के दिन होता ही है। पहली बात हो यह है कि आप आसानी से मोबाइल फ़ोन को कहीं भी ले जा सकते है। आप कुछ ही सेकंडों में आसानी से अपने मीलों दूर के प्रियजनों से बात कर सकते है। आप इसका उपयोग तब तक कर सकते है जब तक आपके मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क सिग्नल आ रहा हो।

2. नयी टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया वेब
आज के दिन में मोबाइल फ़ोन मात्र एक मोबाइल फ़ोन नहीं रहा। हर दिन मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी में कुछ ना कुछ अपग्रेड(Upgrade) किया जा रहा है। आज के एक साधारण स्मार्टफ़ोन में आप आसानी से फोटो ले सकते हैं, गाने या विडियो का आनंद ले सकते हैं, ईमेल भेज सकते हैं, इन्टरनेट की मदद से सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में जान सकते हैं।

नेविगेशन आप्शन की मदद से आप बिना कोई रास्ता खोये अपने निर्धारित स्थान तक पहुँच सकते हैं। ऐसे और भी लाखों ऐसे कार्य हैं जो आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं। हम मोबाइल फ़ोन को एक छोटा छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं। आप इन्टरनेट के ज़रिये सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपने मित्रों से बात कर सकते हैं।

3. व्यापार में बढ़ावा 
मोबाइल फ़ोन बहुत ही मददगार साबित हुई हैं व्यापार के क्षेत्र में। इसकी मदद से आप अपने कंपनी के कर्मचारियों से आसानी से संपर्क रख सकते हैं। अपने कर्मचारियों की पूरी जानकारी मतलब अपने व्यापार की भी पूरी जानकारी। आप अपने देश में बैठ कर दूर देशों में बैठे कंपनियों के साथ डील कर सकते हैं। इससे आपको अपने व्यापर को जानने में भी आसानी होगी और व्यापार में भी बढ़ावा भी मिलेगा।

4. लोगों की शुरक्षा और क़ानूनी बात
आज के दिन में कई अपराधिक गतिविधियाँ हो रहीं हैं। मोबाइल फ़ोन में GPS के द्वारा किसी भी मोबाइल फ़ोन की स्तिथि कंप्यूटर से ट्रैक किया जा सकता है। पुलिस भी मोबाइल फ़ोन में हुए बात-चित या संचार के सभी फ़ोन नंबर या मेसेज के रिकॉर्ड से आसानी से बहुत सारी क़ानूनी गतिविधियों को रोका चुकी है।

सिर्फ पुलिस या सेना बल ही नहीं बल्कि माता-पिता भी अपने बच्चों को मोबाइल फ़ोन साथ रखने के लिए देते है जिससे कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के मामले में निश्चिंत रह सकें और सतर्क भी रहते हैं। latest news for mobile technology

5. फैशन का पहला नाम 
जी हाँ ! आप ने सही सुना, मोबाइल फ़ोन आज के युग में फैशन का पहला नाम है। जिसके हाथ में देखो मोबाइल फ़ोन आप देख सकते हैं चाहे उसकी जरूरत उन्हें हो या नहीं, खासकर की युवाओं में।

Also Read  भारतीय सभ्यता पर निबंध Essay on Indian Culture in Hindi (Bharatiya Sabhyata)
6. आपातकाल में मदद 
सोचिये की आप कहीं किसी असुविधा में फंस गएँ हैं। असुविधा कई प्रकार की हो सकती हैं। जैसे आपके गाड़ी की दुर्घटना हो गयी हो, और आपको अपने घर वालों से बात करना हो। या फिल आप अपना रास्ता भटक गएँ हों।

हो सकता है आपका तबियत बहुत ख़राब है और आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की जरूरत हो, उस समय भी आप को मोबाइल फ़ोन की जरूरत है। अगर हम इस तरह के आपातकालीन उद्धरण सोचें तो कई हो सकतीं है इसलिए घर से बहार निकलते समय मोबाइल फ़ोन जरूर अपने साथ रखें।



मोबाइल फ़ोन के नुकसान : 
मैं सोचता हूँ निचे दिए गए मोबाइल फ़ोन के नुकसान या दुष्प्रभावों के विषय में जानने के बाद आपके मोबाइल उपयोग के समय में जरूर 50% का गिरावट आएगी। news in mobile technology

प्रोफेसर Kenneth J. Rothman(विश्व के एक प्रमुख महामारीविदों) का कहना है :
कुछ सालों में मोबाइल फ़ोन की मांग पुरे विश्व भर में बढ़ते चले जा रहा है। एक रिसर्च के अनुसार निचे दिए गए ग्राफ के आंकड़ों पर अगर हम नज़र डालें तो भारत में साल 2013 के मुकाबले 2015 में 114 करोड़ मोबाइल फ़ोन उपयोगकर्ताओं में इजाफा हुआ है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया गया है कि साल 2019 तक 2016 के मुकाबले मोबाइल फ़ोन उपयोगकर्ताओं में 175 करोड़ की बढ़ोतरी होगी। telephone survey

1. बार-बार की परेशानी देने वाला यंत्र 
आप सभी लोगों नें मोबाइल फ़ोन की यह बात तो देखि ही होगी जब आप अपने व्यापार से संबंधी किसी मीटिंग में हों और आपका फ़ोन बज उठे। ऐसे समय में आपका मोबाइल फ़ोन आपके लिए परेशानी और कार्य में रुकावट का विषय बन जाता है। यह असुविधा इसलिए होती है क्योंकि आज के दिन में मनुष्य नें मोबाइल फ़ोन को एक निरंतर संचार का माध्यम बना दिया है।

2. गाड़ी चलाते समय धयान भंग 
लोग मोबाइल के उपयोग में इतने मग्न हो जाते हैं की गाड़ी चलते हुए भी मोबाइल फ़ोन में बात चित करते हैं। यह गलती या नुकसान भी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन के निरंतर उपयोग के कारण होता है।

अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षित परिषद् के अनुसार अमेरिका में प्रति वर्ष 1.6 करोड़ से ज्यादा दुर्घटना गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने के कारण होते हैं।

Also Read  भ्रष्टाचार पर निबंध व इसे रोकने के उपाय Essay on Corruption in Hindi
3. स्वास्थ पर बुरा प्रभाव
वैसे तो अभी पूरी तरीके से मोबाइल फ़ोन टावर से होने वाले स्वास्थय पर बुरा प्रभाव के विषय में पूरी पृष्टि नहीं हो पाई है। किन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल फ़ोन टावर से कई प्रकार की स्वास्थय हानि हो सकती है जैसे ! कोशिकाओं में असामन्य वृद्धि, मस्तिस्क ट्यूमर, प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता में कमी, नींद में कमी और चिंता,  बच्चों में रक्त का कैंसर, बाँझपन और गर्भपात तथा अन्य कई प्रकार की स्वास्थय से जुडी हुए असुविधाएं। mobile phone radiation and health

4. समय की बर्बादी 
कुछ बच्चे मोबाइल फ़ोन की बुरी आदत लगा लेते है। वह मोबाइल फ़ोन पर लम्बें समय तक फ़ोन पर बात करते हैं, Games खेलते हैं, चित्र और विडियो देखते रहते हैं, सही मायने में अगर हम कहें तो समय की बर्बादी करते हैं।

5. गोपनीयता और सुरक्षा का उलंघन 
आज का मनुष्य जब मोबाइल फ़ोन का उपयोग लोग दिन रात कर रहा है तो उसमे सभी अपनी गोपनीय जानकारियों को भी Save करते हैं। अगर हम उदाहण के तौर पर लें, सोचिये अगर आपका मोबाइल खो जाता जिसमे आपके बैंक अकाउंट से जुडी जानकारियां होती हैं, आपके मोबाइल फ़ोन में ऑनलाइन पासवर्ड हो या आपके अपने लोगों के मोबाइल नंबर हो, सब कुछ लोगों के सामने साँझा हो जायेगा।

इस तरीके की बातों को हम बहुत ही आसानी से लेते है जब की हमें ऐसी बातों में सतर्कता बनाये रखना चाहिए। अपराधी भी दूसरों के खोये हुए मोबाइल फ़ोनों की मदद से अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षा का उलंघन करते हैं।



पुरे POINTS को पढ़ कर आपको क्या लगता है मोबाइल फ़ोन के नुकसान, फाएदों से कुछ ज्यादा ही हैं?
जी हाँ ! यह बात पूरी तरीके से सही है। मोबाइल फ़ोन से आपको लाभ कम और नुकसान ज्यादा है। आज जब आप मोबाइल फ़ोन के वरदान और अभिशाप के बारे में जान ही चुकें हैं, तो जितना हो सके अपने मोबाइल फ़ोन से दूर रहें तथा अपने मोबाइल फ़ोन उपयोग के समय को कम करें। अपने मोबाइल फ़ोन को छुने का भी ना सोचें जब आप गाड़ी या मोटर साइकिल चला रहें हों या रस्ते पर चल रहें हों। research phone

अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचार कमेंट्स   माध्यम से भेजना ना भूलें।






Comments

Popular posts from this blog

मोटर साइकिल का अजनबी इतिहास

                                                          अजनबी इतिहास  स्वतन्त्र भारत में बनी 250 सीसी क्षमता वाली टू स्ट्रोक रेसिंग मोटरसाइकिल थी। सन् 1960 में मैसूर शहर (वर्तमान कर्नाटक प्रान्त) में फारूक ईरानी द्वारा स्थापित आइडियल जावा (इण्डिया) लिमिटेड ने इसे चेकोस्लोवाकिया की कम्पनी जावा मोटर्स से लाइसेंस लेकर बनाया था। उस समय 250 सीसी मॉडल में ईंधन की खपत के लिहाज से यह सर्वोत्तम मोटरसाइकिल थी जो 3 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। 1970 से लेकर 1990 के दशक तक पूरे 30 साल रेसिंग मोटरसाइकिलों में इसका कोई मुकाबला नहीं था। दो स्ट्रोक और दो साइलेंसर वाली यह अनूठी मोटरसाइकिल थी जिसके सभी कलपुर्जे कवर्ड हुआ करते थे। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसके किक स्टार्टर से ही गीयर बदलने का काम हो जाता था। इसके अलावा इसका रखरखाव भी बहुत ही सस्ता और आसान था। अमूमन इसे किसी मोटर मकेनिक के पास ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी। 1960 से 1974 तक पूरे पन्द्रह साल जावा ब्राण्ड से यह भारत में बनायी गयी बाद में ब्राण्ड और मॉडल बदल कर येज़दी हो गया। परन्तु भारतीय बाजार में

best home made camera

होम मेड कैमरा  क्‍या हम सभी फंक्‍शन प्रयोग करते हैं डिजिटल कैमरे में डीएसएलआर कैमरों के मुकाबले कम फीचर होते हैं लेकिन डिजिटल कैमरे से कोई भी आसानी से फोटो खींच सकता है जबकि अगर आपको डीएसएलआर कैमरे में दिए गए फीचरों को एडजस्‍ट करना या उन्‍हें प्रयोग करना नहीं आता तो कभी कभी डीएसएलआर से अच्‍छी फोटो नहीं खीचीं जा सकती।  अगर यूजर कंट्रोल के ऊपर बात करें साधारण तौर पर डिजिटल और डीएसएलआर कैमरे में रेज्‍यूल्यूशन, एक्सपोजर, मैक्रो मोड, फ्लैश के अलावा व्‍हाइट बैलेंस और सीन मोड फंक्‍शन होते हैं जिन्‍हें आप मैन्‍यूअली सेट कर सकते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोग डीएसएलआर कैमरा खरीद तो लेते हैं लेकिन लेंस को जूम इन और जूम आउट करने क अलावा वे ज्‍यादा कुछ फीचर नहीं यूज कर पाते। यूजर कंट्रोल फोटो लेने से पहले कई सेटिंग्स की जाती हैं, जैसे रेजॉल्यूशन, मैक्रो मोड, फ्लैश, एक्सपोजर। आमतौर पर फोटोग्राफी की शुरुआत करते वक्त ये सब चीजें बहुत टेक्निकल लगती हैं और समझ में नहीं आतीं। अगर आप अपना पहला डिजिटल कैमरा खरीद रहे हैं, तो वह ऐसा हो जिसमें ये सारे कंट्रोल काफी आसान हों और ज्यादा सिर खपाई न

जाने कार के बारे में

                     जाने  कार के बारे में                                      मारुती  सुजकी  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, जो देश के हर मध्‍यम वर्गीय परिवार की पहली कार का गौरव प्राप्‍त है। तीन दशकों से मारुति अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों से देश की सड़कों की शोभा बढ़ा रही है। जिस प्रकार से मारुति सुजुकी का व्‍हीकल लाईन-अप जोरदार है वैसे ही भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में कंपनी ने कई बेहतरीन किर्तिमान भी स्‍थापित कियें हैं।  मारुति सुजुकी ने सन 1983 में अपनी छोटी सी कार मारुति 800 से इस सफर की शुरूआत की थी, और ओमनी, अल्‍टो, वैगन-आर, स्विफ्ट से होते हुए एरटिगा तक का शानदार सफर तय किया है। सन 1981 में सबसे पहली बार मारुति उधोग लिमिटेड की स्‍थापना की गई और सन 1983 में कंपनी ने अपनी पहली कार मारुति 800 को पेश किया था। तब से लेकर आज कंपनी लगभग 16 वाहनों का सफल उत्‍पादन कर रही है। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं मारुति सुजुकी के बेहतरीन माइलस्‍टोन दौर।                                                                टोयोटा