Skip to main content

जाने कार के बारे में

camera ki jankari


कैमरा 



कैमरा एक प्रकाशीय युक्ति है जिसकी सहायता से कोई स्थिर छवि(फोटोग्राफ) या चलचित्र (मूवी या विडियो) खींचा जा सकता है। चलचित्वस्तुतः किसी परिवर्तनशील या चलायमान वस्तु के बहुत छोटे 
समयान्तरालों पर खींची गयी बहुत से छवियों का एक क्रमिसमूहहोताहै।



कैमरा शब्द लैटिन के कैमरा ऑब्स्क्योरा से आया है जिसका अर्थ अंधेरा कक्ष होता है। ध्यान रखने योग्य है कि सबसे पहले फोटो लेने के लिये एक पूरे कमरे का प्रयोग होता था, जो अंधकारमय होता था।




कैमरा ऑब्स्क्योरा
कैमरा सबसे पहले कैमरा ऑब्स्क्योरा के रूप में आया। इसका आविष्कार ईराकी वैज्ञानिक इब्न-अल-हज़ैन (१०१५-१०२१) ने की। इसके बाद अंग्रेज वैज्ञानिक राबर्ट बॉयल एवं उनके सहायक राबर्ट हुक ने सन १६६० के दशक में एक सुवाह्य (पोर्टेबल) कैमरा विकसित किया। सन १६८५ में जोहन जान (Johann Zahn) ने ऐसा कैमरा विकसित किया जो सुवाह्य था और तस्वीर खींचने के लिये व्यावहारिक था।



विविध प्रकार के कैमरे

१-डिजिटल  कैमेरा 
२-प्रोफेसनल कैमरा 
३-होममेड  कैमरा 





इतिहास


आज के दौर में फोटो खींचना कितना आसान है, बस एक क्लिक किया और फोटो सेव हो गयी पर क्या आपने ये सोचा है की, इसकी खोज किसने और कैसे की और इसके शुरुआती दौर में फोटो क्लिक करना आज के समय की तरह आसान था या नहीं, इस आर्टिकल में मै इसके बारे मैं बात करने जा रहा हूँ उम्मीद करता हूँ की आपको यह पसंद आएगा




मानव द्वारा बनाया गया प्रथम कैमरा को कैमरा आब्स्क्युरा(Camera abscura) नाम दिया गया इसका आविष्कार जेहान्स कैपलर(Johannes kepler) द्वारा सोलहवीं शताब्दी में किया गया था, बाद में इसमें रोबर्ट बायल(Robert bial) तथा रोबर्ट हुक(Robert Hook) ने इसमें कुछ सुधार किये अभी तक कैमरे को एक स्थान से दुसरे स्थान तक नहीं ले जाया जा सकता था और न ही इससे स्थाई प्रिंट(Fixed print) निकाले जा सकते थे, स्थाई चित्र प्राप्त करने में कई वैज्ञानिकों की खोजों का का योगदान रहा है, जिनके अथक प्रयास(hard work) से आज यह संभव हो पाया|






1685 में जेहान जॉन9Jehan John) ने प्रथम सचल कैमरे(Mobile cameras) का आविष्कार किया और सन1856 विलियम फॉक्स तालबाट(William Fox Talabat) ने कैमरे के माध्यम से पेपर पर स्थाई चित्र प्राप्त करने में सफलता पाई, इसके बाद सन1888 में रोल फिल्मों9Roll films) का बनना शुरू हो गया, इसी वर्ष ईस्टमैन कोडेक9Eastman codec) ने प्रथम रोल कैमरा पेश किया इसके बाद 1902 में मिटाल तथा हाइड्रोक्वीनोंन(Erupt and hydroquinone) के मिश्रण आधुनिक नेगेटिव(Negative) का निर्माण किया गया और 1939  में अग्फा रंगीन प्रिंटिंग(Augero color printing) प्रक्रिया विकसित हुई| 1975 में ईस्टमैन कोडेक के इंजिनियर स्टेवेंन सैसन(Steven Sasson) ने प्रथम डिजिटल कैमरा पेश किया|




और  जानकारी के लिए  अगले लिंक पैर जाये| 

Comments

Popular posts from this blog

मोटर साइकिल का अजनबी इतिहास

                                                          अजनबी इतिहास  स्वतन्त्र भारत में बनी 250 सीसी क्षमता वाली टू स्ट्रोक रेसिंग मोटरसाइकिल थी। सन् 1960 में मैसूर शहर (वर्तमान कर्नाटक प्रान्त) में फारूक ईरानी द्वारा स्थापित आइडियल जावा (इण्डिया) लिमिटेड ने इसे चेकोस्लोवाकिया की कम्पनी जावा मोटर्स से लाइसेंस लेकर बनाया था। उस समय 250 सीसी मॉडल में ईंधन की खपत के लिहाज से यह सर्वोत्तम मोटरसाइकिल थी जो 3 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। 1970 से लेकर 1990 के दशक तक पूरे 30 साल रेसिंग मोटरसाइकिलों में इसका कोई मुकाबला नहीं था। दो स्ट्रोक और दो साइलेंसर वाली यह अनूठी मोटरसाइकिल थी जिसके सभी कलपुर्जे कवर्ड हुआ करते थे। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसके किक स्टार्टर से ही गीयर बदलने का काम हो जाता था। इसके अलावा इसका रखरखाव भी बहुत ही सस्ता और आसान था। अमूमन इसे किसी मोटर मकेनिक के पास ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी। 1960 से 1974 तक पूरे पन्द्रह साल जावा ब्राण्ड से यह भारत में बनायी गयी बाद में ब्राण्ड और मॉडल बदल कर येज़दी हो गया। परन्तु भारतीय बाजार में

best home made camera

होम मेड कैमरा  क्‍या हम सभी फंक्‍शन प्रयोग करते हैं डिजिटल कैमरे में डीएसएलआर कैमरों के मुकाबले कम फीचर होते हैं लेकिन डिजिटल कैमरे से कोई भी आसानी से फोटो खींच सकता है जबकि अगर आपको डीएसएलआर कैमरे में दिए गए फीचरों को एडजस्‍ट करना या उन्‍हें प्रयोग करना नहीं आता तो कभी कभी डीएसएलआर से अच्‍छी फोटो नहीं खीचीं जा सकती।  अगर यूजर कंट्रोल के ऊपर बात करें साधारण तौर पर डिजिटल और डीएसएलआर कैमरे में रेज्‍यूल्यूशन, एक्सपोजर, मैक्रो मोड, फ्लैश के अलावा व्‍हाइट बैलेंस और सीन मोड फंक्‍शन होते हैं जिन्‍हें आप मैन्‍यूअली सेट कर सकते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोग डीएसएलआर कैमरा खरीद तो लेते हैं लेकिन लेंस को जूम इन और जूम आउट करने क अलावा वे ज्‍यादा कुछ फीचर नहीं यूज कर पाते। यूजर कंट्रोल फोटो लेने से पहले कई सेटिंग्स की जाती हैं, जैसे रेजॉल्यूशन, मैक्रो मोड, फ्लैश, एक्सपोजर। आमतौर पर फोटोग्राफी की शुरुआत करते वक्त ये सब चीजें बहुत टेक्निकल लगती हैं और समझ में नहीं आतीं। अगर आप अपना पहला डिजिटल कैमरा खरीद रहे हैं, तो वह ऐसा हो जिसमें ये सारे कंट्रोल काफी आसान हों और ज्यादा सिर खपाई न

जाने कार के बारे में

                     जाने  कार के बारे में                                      मारुती  सुजकी  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, जो देश के हर मध्‍यम वर्गीय परिवार की पहली कार का गौरव प्राप्‍त है। तीन दशकों से मारुति अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों से देश की सड़कों की शोभा बढ़ा रही है। जिस प्रकार से मारुति सुजुकी का व्‍हीकल लाईन-अप जोरदार है वैसे ही भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में कंपनी ने कई बेहतरीन किर्तिमान भी स्‍थापित कियें हैं।  मारुति सुजुकी ने सन 1983 में अपनी छोटी सी कार मारुति 800 से इस सफर की शुरूआत की थी, और ओमनी, अल्‍टो, वैगन-आर, स्विफ्ट से होते हुए एरटिगा तक का शानदार सफर तय किया है। सन 1981 में सबसे पहली बार मारुति उधोग लिमिटेड की स्‍थापना की गई और सन 1983 में कंपनी ने अपनी पहली कार मारुति 800 को पेश किया था। तब से लेकर आज कंपनी लगभग 16 वाहनों का सफल उत्‍पादन कर रही है। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं मारुति सुजुकी के बेहतरीन माइलस्‍टोन दौर।                                                                टोयोटा